मुझे लगता है कि IPL के आयोजकों को यह तय करना होगा

कोरोना वायरस के IPLपर पड़े प्रभाव पर विदेश मंत्रालय (MEA): मुझे लगता है कि IPL के आयोजकों को यह तय करना होगा कि उन्हें इन हालातों में आगे बढ़ना है या नहीं। हमारी यही सलाह होगी कि वो ऐसे समय पर ऐसा कोई निर्णय न लें। फिर भी वो आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह उनका फैसला होगा।